16 जनवरी, शनिवार को साल 2021 की पहली विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का खास महत्व है। जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व।
शनिवार को वर्ष 2021 की पहली विनायक चतुर्थी
कल यानी 16 जनवरी, शनिवार को वर्ष 2021 की पहली विनायक चतुर्थी है। यह दिन गणेश जी को समर्पित होता है।
हर माह शुक्ल पक्ष की चुतर्थी को विनायक चतुर्थी
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह शुक्ल पक्ष की चुतर्थी को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है।
शुभ मुहूर्त
विनायक चतुर्थी का प्रारंभ 16 जनवरी, शनिवार को सुबह 07 बजकर 27 मिनट से होगा और 17 जनवरी, रविवार सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर चतुर्थी तिथि तक रहेगा।
विनायक चतुर्थी
विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त 16 जनवरी, शनिवार को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से दोपहर 01 बजकर 35 मिनट तक है।
सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करें
इस दिन सच्चे मन और विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें