टोयोटा किर्लोस्कर ने एमपीवी खंड में ये नया मॉडल किया पेश, जानिये इसकी खास बातें
टोयोटा किर्लोस्कर ने बृहस्पतिवार को देश में बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) खंड में पूरी तरह नया ‘रूमियन’ मॉडल पेश किया है। टोयोटा देश में तेजी से बढ़ रहे एमपीवी खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर ने बृहस्पतिवार को देश में बहुद्देशीय वाहन (एमपीवी) खंड में पूरी तरह नया ‘रूमियन’ मॉडल पेश किया है। टोयोटा देश में तेजी से बढ़ रहे एमपीवी खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है।
सात सीटों वाला यह मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और पांच-स्पीड मैनुअल के साथ आता है। इसमें सीएनजी मॉडल भी आता है।
यह भी पढ़ें |
कार मूल्यांकन कार्यक्रम पर जानिये क्या बोलीं देश की वाहन निर्माता कंपनियां, जानिये इसके फायदे-नुकसान
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि इस मॉडल की कीमत और बुकिंग की घोषणा समय के साथ होगी। हालांकि, यह वाहन त्योहारी सीजन की शुरुआत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीकेएम के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मसाकाजू योशिमुरा ने बयान में कहा, टोयोटा में हम विश्वस्तरीय वाहन देने से भी बेहतर करने में विश्वास रखते हैं। हमारी गहरी संस्कृति ऐसे उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करना है जो असाधारण मूल्य पैदा करते हैं और हमारे समर्पित ग्राहकों को मानसिक शांति प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें |
टोयोटा ने रोकी तीन मॉडल की आपूर्ति, जानिए पूरी वजह
टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि यह मॉडल आगामी त्योहारी सीजन में बाजार में उतारा जाएगा।