टीपी सौर्या, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी ने राजस्थान में 200 मेगावाट की सौर परियोजना के लिए करार किया
टीपी सौर्या ने राजस्थान के बीकानेर में 200 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (टीपीटीसीएल) के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: टीपी सौर्या ने राजस्थान के बीकानेर में 200 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (टीपीटीसीएल) के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीपी सौर्या लिमिटेड, टाटा पावर की एक शाखा टाटा पावर रीन्यूवेबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की अनुषंगी कंपनी है।
टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया, इस समझौते से, टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 6,788 मेगावाट हो गई है। इसमें 3,917 मेगावाट (सौर ऊर्जा 2,989 मेगावाट और पवन ऊर्जा 928 मेगावाट) स्थापित क्षमता और 2,871 मेगावाट लागू होने के विभिन्न चरणों में है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
कंपनी ने बताया कि यह संयंत्र मार्च, 2024 में शुरू हो जाएगा। टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी, टीपी सौर्या लि. के साथ 25 वर्ष के लिए बिजली खरीद समझौता किया है। इस परियोजना के तहत प्रतिवर्ष 48.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।