भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार शुरू, कोरोना के कारण बंद फुलबारी चेक पोस्ट खोला गया

डीएन ब्यूरो

कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लंबे समय से बंद भारत-बांग्लादेश के बीच शनिवार से व्यापारिक गतिविधियां फिर शुरू हो गयी है। पढिये, पूरी खबर..

सीमा पर स्थित फुलबारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को पार करता ट्रक
सीमा पर स्थित फुलबारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को पार करता ट्रक


नई दिल्ली: कोरोना की वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के कारण चलते लंबे समय से बंद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर स्थित चेकपोस्ट को शनिवार को खोल दिया गया। इसी के साथ दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गयी है। कोरोना के मद्देनजर दोनों देशों का व्यापार 23 मार्च से बंद पड़ा था।

यह भी पढ़ें | International: म्यांमार करेगा भारत के साथ व्यापार में बढ़ावा, करेंगे ये काम

भारत और बांग्लादेश की व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करने के लिये दोनों देशों की सीमा पर वेस्ट बंगाल में स्थित फुलबारी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (आईसीपी) को अब खोल दिया गया है। शनिवार से यहां से ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गयी है।

यह भी पढ़ें | अमेरिका-भारत के बीच व्यापार को लेकर जानिये क्या बोले टीसीएस के प्रमुख

व्यापारिक गतिविधियों के लिये आने जाने वाले ट्रकों समेत वाहनों को वेस्ट बंगाल में स्थित सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलवा आईसीपी पर मौजूद पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा सभी तरह की अनिवार्य जांच और औपचारिकताएं की जा रही है।  
 










संबंधित समाचार