कर्नाटक में व्यापारियों और छोटे कारोबारियों ने निकाली रैली, किया विरोध प्रदर्शन, जानिये क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को व्यापारियों और लघु उद्योगों से जुड़े लोगों ने बिजली दरों में हाल में हुई बढ़ोतरी के विरोध में रैली निकाली और प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
कर्नाटक में बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


बेंगलुरु: कर्नाटक के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को व्यापारियों और लघु उद्योगों से जुड़े लोगों ने बिजली दरों में हाल में हुई बढ़ोतरी के विरोध में रैली निकाली और प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हुबली के कर्नाटक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) ने इस बंद का आह्वान किया था। बड़ी संख्या में व्यापारी और छोटे कारोबारी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए।

बिजली की बढ़ी दरों को लेकर प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है जब राज्य सरकार ने इसी सप्ताह रिहायशी बिजली कनेक्शनों को 'गृह ज्योति' योजना के तहत 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | Karnataka: भाजपा ने बेलगावी की घटना को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया

व्यापारियों और उद्यमियों ने हाथ में बैनर, पोस्टर और तख्ती लेकर जिला मुख्यालयों में मार्च निकाला। उन्होंने हुबली-धारवाड़, शिवमोगा, बेलगावी, बेल्लारी, विजयनगर, दावणगेरे और कोप्पल समेत अन्य स्थानों पर मार्च किया।

उन्होंने सरकार से बिजली दरों में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है।

बड़ी संख्या में व्यापारियों और उद्यमियों ने बेलागावी में बैनर और तख्ती के साथ उपायुक्त कार्यालय तक मार्च किया।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपा नेता और कार्यकर्ता, जानिये आखिर क्या है मामला

केसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप बिदासरिया ने दावा किया है कि बिजली दरों में 50-70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे छोटे उद्यमों बुरी तरह प्रभावित होंगे।










संबंधित समाचार