Uttar Pradesh: आगरा में दर्दनाक हादसा, यमुना नदी में डूबने से चार लोगों की मौत
आगरा में यमुना नदी के हाथी घाट पर अंतिम संस्कार के बाद नदी स्नान के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: आगरा में यमुना नदी के हाथी घाट पर अंतिम संस्कार के बाद नदी स्नान के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इतमाद-उद-दौला थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सदर बाजार के नौलखा के रहने वाले तुषार, सोनू, सचिन और ऋतिक शनिवार को अपने एक पड़ोसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ताजगंज शमशान गए थे।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
उन्होंने बताया कि हाथी घाट पर पूजा करने के बाद चारों स्नान के लिए नदी में उतरे लेकिन गहरे पानी में डूबने लगे। उनके अनुसार इन चारों को डूबते देख उन्हें बचाने के लिए दो अन्य व्यक्ति भी नदी में कूदे, जिन्हें घाट पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह तुषार, सोनू और सचिन के शव दशहरा घाट से और ऋतिक का शव हाथी घाट से बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा, आगरा में नौ लोगों की मौत, तीन घायल
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।