होली पर दर्दनाक हादसा, रंग खेलने के बाद नहाने गये बच्चे, नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में होली खेलने के बाद नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत
नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत


बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में होली खेलने के बाद नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतोकपुर हर्राटोला गांव के नज़दीक टीपान नदी में बने ‘एनीकट’ में नहाने के दौरान दो लड़कों निखिल प्रजापति (13) और प्रकाश उर्फ कान्हा (13) की डूबने से मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरेला थाना के प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि लालपुर गांव के पांच लड़के होली खेलने के बाद इस ‘एनीकट’ में नहाने के लिए गए ​थे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: यमुना में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत

तिवारी ने बताया, “पहले दोनों किनारे में ही नहा रहे थे। अचानक नहाते हुए दोनों गहराई की तरफ बढ़ गए। गहराई की वजह से दोनों डूबने लगे। लड़कों ने बचने के लिए आवाज भी लगाई मगर जब तक अन्य लड़के उनके पास पहुंचते वे डूब गए।”

थाना प्रभारी ने बताया कि वहां मौजूद अन्य लड़कों ने ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद दोनों को बाहर निकाला गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।

तिवारी ने बताया कि पुलिस ने लड़कों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी की सभा में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार, 3 की मौत, 6 घायल

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार