दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, तीसरा गंभीर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
बिजली गिरने से दो लोगों की मौत


कोरबा: छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को सूरजपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब पीड़ित प्रतापपुर विकास खंड के मदननगर गांव में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | West Bengal: भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मची तबाही, 26 लोगों की मौत, कई जख्मी

उन्होंने बताया, “मृतकों की पहचान मोहनलाल पंडो (40) और रमेश आयाम (21) के रूप में हुई है, जबकि अमित आयाम (28) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बारिश के दौरान तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। बिजली गिरने से वे घायल हो गए।”

उन्होंने कहा, 'कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंडो और रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और अमित का इलाज किया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से दो लोगों की मौत, तीन झुलसे










संबंधित समाचार