दर्दनाक हादसा: दो युवक नदी में गिरे, SDRF ने 20 घंटे बाद शव किये बरामद
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल ने नदी में गिरे दो युवकों के शवों को 20 घंटे बाद बरामद कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल ने नदी में गिरे दो युवकों के शवों को 20 घंटे बाद बरामद कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले से होकर बहने वाली तांदुला नदी पर बने छोटे बांध में बृहस्पतिवार शाम दो युवक गिर गए थे।
यह भी पढ़ें |
Crime News: बैरक में मिला पुलिस अफसर का शव, हत्या की आशंका, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ के दल ने आज मिथलेश सोनी (19) और चुम्मन ठाकुर (20) के शव बरामद कर लिए हैं।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर लगभग दो बजे दुर्ग जिले के अंडा गांव निवासी चार-पांच युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए तांदुला नदी के बांध पर गए थे। इस दौरान मिथलेश का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया, दूसरा युवक चुम्मन जब मिथलेश को बचाने के लिए झुका तब उसका भी पैर फिसल गया और वह भी नदी में गिर गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब दोनों युवक नदी में गिरे तब वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ का दल वहां पहुंचा और दोनों युवकों की खोज शुरू की गई। अंधेरा होने के बाद तलाश अभियान बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: हाथी शावक का शव बरामद, मौत को लेकर वन विभाग ने जताई ये आशंका
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह एक बार फिर युवकों की खोजबीन शुरू की गई। लगभग 20 घंटे बाद सुबह 10 बजे दोनों युवकों का शव बांध से लगभग 25 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।