दर्दनाक हादसा: बोलेरो में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक वाहन (बोलेरो) में आग लगने से एक युवक की जिंदा जल कर मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
जयपुर: जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक वाहन (बोलेरो) में आग लगने से एक युवक की जिंदा जल कर मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि चम्पापुरा के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: ट्रक में लगी भीषण आग में जिंदा जला चालक, ट्रक में भरी बुलेट भी हुई स्वाहा
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस और अग्निशमन का दल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक राहुल चौधरी (35) उपभोक्ता विभाग में अकाउंट ऑफिसर था
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
जयपुर में गलीचा फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि, दूसरे कारणों को लेकर भी जांच की जा रही है।