फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपती की मौत

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार की टक्कर से दंपति की मौत
कार की टक्कर से दंपति की मौत


फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार अल्टो कार ने पैदल जा रही दंपती को कुचल दिया। इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा देवरी मोड़ के पास हुआ, जहां लखनऊ की ओर से आ रही एक अनियंत्रित अल्टो कार सड़क किनारे चल रहे नवाब (40) और उनकी पत्नी नजमा को टक्कर मारते हुए खंती में पलट गई।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: जान बचाने के बजाये शराब और बीयर की पेटियां लूटने लोग, जानिये पूरा मामला

झांसी के निवासी 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल नवाब को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। मृतक दंपती झांसी जिले के गुरसहाय (पैगा) गांव के निवासी थे और बीते एक साल से देवरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोर में मजदूरी कर रहे थे।  

कार चालक की तलाश

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद से फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।  

सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार गाड़ियों पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार गाड़ियों के खतरे की ओर इशारा करता है। 










संबंधित समाचार