रक्षित की 777 चार्ली का ट्रेलर रिलीज़, प्रशंसकों की उम्मीद- बनाएगी भारत में कई नये रिकार्ड
केजीएफ़ चैप्टर-2 की अपार सफ़लता के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक और फिल्म ‘777 चार्ली’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ हुआ। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: केजीएफ़ चैप्टर-2 की अपार सफ़लता के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक और फिल्म ‘777 चार्ली’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ हुआ। रक्षित शेट्टी की इस फिल्म का ट्रेलर हिन्दी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज़ किया गया।
केजीएफ़ चैप्टर-2 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों को उम्मीद है कि चार्ली-777 भी भारत भर में कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। फिल्म के हिन्दी संस्करण को यूएफओ के बैनर तले वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: राजकुमार राव की ‘हिट- द फर्स्ट केस’ का ट्रेलर रिलीज
फिल्म के मुख्य अदाकार रक्षित को कन्नड़ सिनेमा में नए प्रयोग करने के लिये जाना जाता है। उनकी यह फिल्म एक अकेले आदमी और एक कुत्ते के रिश्ते की कहानी है।
राज बी शेट्टी, दानिश सैत, संगीता श्रिंगेरी जैसे कलाकार भी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन किरन राज ने किया है और फिल्म का निर्माण रक्षित ने खुद अपने बैनर तले किया है। फिल्म में नोबिन पॉल का संगीत है। फिल्म का हिन्दी संस्करण 10 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगा। (यूनिवार्ता)
यह भी पढ़ें |
'Saas Bahu Achar Pvt Ltd': 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' का ट्रेलर रिलीज, देखिये ये खास वीडियो