यूपी में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 74 घायल
उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर ही दूसरा रेल हादसा हुआ है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 74 लोग घायल हो गये है जबकि 4 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
औरैया: उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है। आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये रेल हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है।
यह भी पढ़ें |
रामपुर में रेल हादसा, राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
अभी तक किसी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है हालांकि दर्जनों की संख्या में यात्रियों को गंभीर चोट आई है। रेलवे कंट्रोल ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
कलिंग एक्सप्रेस हादसे के 35 घंटे बाद रेल यातायात बहाल
बता दें कि इससे पहले पहले शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में रेल हादसा हुआ था जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे।