ट्रेन में आगजनी का मामला: अदालत ने आरोपी की सात दिन की एनआईए हिरासत मंजूर की
केरल में कोच्चि की एक विशेष अदालत ने ट्रेन में आगजनी मामले में शुक्रवार को आरोपी शाहरूख सैफी को एनआईए की सात दिन की हिरासत में भेज दिया।
कोच्चि: केरल में कोच्चि की एक विशेष अदालत ने ट्रेन में आगजनी मामले में शुक्रवार को आरोपी शाहरूख सैफी को एनआईए की सात दिन की हिरासत में भेज दिया।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सैफी को अदालत में पेश किया और मामले में विस्तृत पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी।
यह भी पढ़ें |
पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला करने के मामले में तीन लोग दोषी करार, जानिये पूरा मामला
जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह राज्य पुलिस से यह मामला अपने हाथ में लिया था।
सूत्रों ने बताया कि यहां एनआईए अदालत ने दो मई से आठ मई के बीच आरोपी को जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को मौत की सजा