Aircraft Crashes: रीवा में प्रशिक्षु विमान हादसे का शिकार, पायलट की मौत, एक अन्य घायल
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के समीप एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते पायलट की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के समीप एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते पायलट की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: तवांग में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत
यह भी पढ़ें |
अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
प्रशिक्षु विमान में पायलट सहित दो लोग सवार थे। पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि विमान प्रशिक्षण देने वाली एक निजी कंपनी का है। कल देर रात्रि विमान चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद वहीं, समीप उमरी गांव में एक मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट का लाइसेंस 6 माह के लिए किया निलंबित, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत, रक्षा मंत्री ने जताया शोक
हादसे में प्रशिक्षु विमान में सवार पायलट सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया, वहां पायलट की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल का उपचार किया जा रहा है।
आशंका जतायी जा रही है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। (वार्ता)