Bureaucracy: मध्य प्रदेश में चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले, कैलाश मकवाना को नई जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शुक्रवार को चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![आईपीएस अफसरों के तबादले](https://static.dynamitenews.com/images/2022/12/02/transfer-of-four-senior-ips-officers-in-madhya-pradesh-new-responsibility-to-kailash-makwana/6389dc722eec0.jpg)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को 6 माह का एक्सटेंशन दिये जाने के दो दिन के बाद शिवराज सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार वरिष्ठ अफसरों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग की ओर से तबादलों का आदेश जारी किया गया है।
इन नये तबादलों में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त के महानिदेशक कैलाश मकवाना को स्थानांतरित कर मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन भोपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Beaurocracy: मध्य प्रदेश में 47 IAS और IPS का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अभी तक मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) योगेश चौधरी को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया गया है।
1990 बैच के आईपीएस के टी वाईफे को विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त) के पद से हटाकर एडिशनल डीजी कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी, भोपाल पदस्थ किया गया है।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
1998 बैच के आईपीएस साजिद फरीद शापू को आईजी नक्सल विरोधी अभियान से हटाकर आईजी विशेष सशस्त्र बल, पुलिस मुख्यालय, भोपाल ट्रांसफर किया गया है।