यूपी में तबादलों की सीजन शुरु: नये DGP के नाम पर कयास तेज, एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले

डीएन संवाददाता

यूपी में नया DGP कौन बनेगा? इस सवाल के बीच निकाय चुनाव बीतने के साथ ही राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग की सीजन शुरु हो गया है। एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले किये गये हैं। ये सभी सीनियर अफसर हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: निकाय चुनाव बीतने के साथ ही राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग की सीजन शुरु हो गया है। एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले किये गये हैं। ये सभी सीनियर अफसर हैं। 

यह भी पढ़ें | यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले, पुलिस कमिश्नर से लेकर, आईजी और एसएसपी स्तर पर भारी फेरबदल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन तबादलों के साथ ही कयासबाजी का दौर शुरु हो गया है कि राज्य का नया DGP कौन बनेगा। 31 मई को वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा रिटायर हो रहे हैं। चर्चा इस बात की अधिक है कि एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाकर काम चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें | IPS Transfer in UP: यूपी में आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखिये सूची

तबादला सूची: 

  1. रेणुका मिश्रा डीजी प्रशिक्षण 
  2. प्रशांत कुमार को डीजी SSIT का अतिरिक्त प्रभार
  3. तनुजा श्रीवास्तव डीजी रुल्स एंड मैनुअल 
  4. संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम 
  5. अमित चंद्रा अपर पुलिस महानिदेशक PTC मुरादाबाद
  6. दीपेश जुनेजा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन
  7. सुनील कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण
  8. नीरा रावत अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन 
  9. आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक SSIT 
  10. जय नारायण सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे
  11. अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात (1090 का भी अतिरिक्त प्रभार)
  12. SK भगत अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण










संबंधित समाचार