Delhi Metro: होली के दिन करने वाले हैं दिल्ली मेट्रो से सफर, तो पहले पढ़ लें ये खबर

डीएन ब्यूरो

29 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन अधिकतर जगह छुट्टियां रहती है, अगर इसके बाद भी आप होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए है ये खबर। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः होली के दिन अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले हैं तो पहले जान लें इससे जुड़ी बड़ी खबर।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से यह कहा गया है कि दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो किसी भी रूट (रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) पर नहीं चलेगी। मेट्रो ढाई के बजे के बाद मेट्रो सेवा सुचारू रुप से चलनी शुरू हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली मेट्रो की सेवाएं होली के दिन दोपहर ढाई बजे से शुरू होंगी

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि वे होली के त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचे और कोविड-19 महामारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में ही इस त्योहार को मनाएं। पुलिस ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक उत्सव मनाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा करते समय कोविड से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि- होली का त्योहार अपने परिवार में ही खुशी पूर्वक मनाएं। ऐसे कार्यक्रम न करें, जिससे कोरोना का विस्फोट हो जाए। सार्वजनिक तौर पर होली मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में टीमें गठित की गई हैं। 

यह भी पढ़ें | Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने रचा इतिहास, जानिये यात्रियों के सफर से जुड़े इस नये रिकार्ड के बारे में


दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना को नकारते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है। हम लॉकडाउन लगाकर देख चुके हैं, लेकिन कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका। हम कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन 90 हजार तक टेस्ट कर रहे हैं, जो देश की जांच औसत से पांच गुना अधिक है। दिल्ली में बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने दिल्ली वालों से अपील की कि कोरोना केस बढ़ने का ठोस कारण अभी पता नहीं है। इसलिए हमें मास्क लगाने समेत बचाव के सभी उपायों का शत प्रतिशत पालन करना चाहिए।










संबंधित समाचार