Earthquake and Tsunami: जापान में भूकंप के जबरदस्त झटके, भारी तबाही के निशान, सुनामी की चेतावनी, भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

डीएन ब्यूरो

जापान के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये। भूकंप के बाद जगह-जगह तबाही के निशान नजर आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जापान में भूकंप के जबरदस्त झटके
जापान में भूकंप के जबरदस्त झटके


नई दिल्ली: नये साल पर सोमवार को जापान में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिएक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई। भूकंप के बाद बिजली गुल होने से जापान में कई घरों में अंधेरा छा गया है। मौस विभाग में भीषण सुनामी की चेतावनी भी जारी की है। 

जापान में भूकंप के बाद भारतीय दूतावास ने भी अलर्ट जारी किया है और अपने नागरिकों के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जापान में फंसे भारतीय नागरिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।

भारतीय दूतावास द्वारा जारी किये गये इमरजेंसी नंबर्स इस तरह हैं- + 81-80-3930-1715, + 81-70-1492-0049, +81-80-3214-4734, + 81-80-6229-5382, +81-80-3214-4722।

जानकारी के मुताबिक जापान में एक के बाद एक छोटे-बड़े लगभग डेढ़ दर्जन भूकंप के झटके महसूस किये गये। सबसे ज्यादा तीव्रता 7.6 रही। भूकंप के झटकों के बाद जापान के कई शहरों में तबाही के निशान साफ दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें | संरा यूएई जापान ने की पाकिस्तान भूकंप पीड़ितों की मदद की पेशकश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरें बता रही है, इससे बड़ा नुकसान सामने आने वाला है। कई सड़कें टूट गई है। बिजली और पानी की व्यवस्था भी चरमरा गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की खबरें सामने नहीं आईं है।

बिजली कट जाने के कारण जापान के 30 हजार से अधिक घरों के अंधेरे में डूबने की खबरें हैं। मौसम विभाग सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की है।










संबंधित समाचार