टीवीएस गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, जानिये कंपनी ने सितंबर में कितने वाहन बेचे

डीएन ब्यूरो

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 4,02,553 इकाई पर पहुंच गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीवीएस मोटर कंपनी
टीवीएस मोटर कंपनी


नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 4,02,553 इकाई पर पहुंच गई।

कंपनी ने सितंबर, 2022 में डीलरों को 3,79,011 वाहन भेजे थे।

यह भी पढ़ें | महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई दोगुनी, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 3,86,955 इकाई पर पहुंच गई, जो सितंबर, 2022 में 3,61,729 इकाई थी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 2,83,878 इकाई से 3,00,493 इकाई हो गई।

निर्यात के मोर्चे पर, कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसने 1,00,294 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले समान महीने में निर्यात का आंकड़ा 86,462 इकाई रहा था। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात बढ़कर 86,462 इकाई हो गया, जो सितंबर, 2022 में 77,851 इकाई था।

यह भी पढ़ें | Automobile: बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट, जानिये पूरा अपडेट

हालांकि, सितंबर में कंपनी की तिपहिया बिक्री घटकर 15,598 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,282 इकाई थी।










संबंधित समाचार