Tribute to filmmaker : केआईएफएफ में फिल्मकार मृणाल सेन को उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि दी गई
दिवंगत फिल्मकार मृणाल सेन के जन्म शताब्दी के अवसर पर 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: दिवंगत फिल्मकार मृणाल सेन के जन्म शताब्दी के अवसर पर 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान, सेन के द्वारा इस्तेमाल किए गए लैंडलाइन टेलीफोन, उनकी पसंदीदा कुर्सी, पटकथा लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फाउंटेन पेन (स्याही वाली कलम) और फिल्म के पोस्टर को केआईएफएफ में 'मृणाल सेन: द मेवरिक' प्रदर्शनी में प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसमें 'मिररिंग द मिडिल क्लास', रिबेल रूट्स, सेन की फिल्मोग्राफी जैसे खंड शामिल हैं, जिसमें 1955 की फिल्म 'रात भोरे' (द डॉन), नील आकाशेर नीचे (अंडर द ब्लू स्काई) से लेकर आखिरी फिल्म अमर भुवन (यह मेरी भूमि) तक फिल्म निर्माता के तौर पर उनके काम को दर्शाया गया है।
केआईएफएफ आयोजन समिति की सदस्य और प्रदर्शनी क्यूरेटर सुदेशना रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये सामग्री उनके बेटे कुणाल सेन, अभिनेता रंजीत मलिक और अंजन दत्त सहित सेन से सीधे पर जुड़े लोगों से ली गई थी।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट