Uttar Pradesh: छेड़छाड़ से त्रस्त लड़की ने की खुदकुशी, दो पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र में छेड़छाड़ से पीड़ित एक लड़की द्वारा अपनी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या किए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

छेड़छाड़ से त्रस्त लड़की ने की खुदकुशी (फ़ाइल)
छेड़छाड़ से त्रस्त लड़की ने की खुदकुशी (फ़ाइल)


मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी क्षेत्र में छेड़छाड़ से पीड़ित एक लड़की द्वारा अपनी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या किए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पिछली आठ मार्च को कुंदरकी क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस से शिकायत की थी कि विकेश नाम के एक व्यक्ति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी।

सूत्रों के मुताबिक लड़की के परिजन का आरोप है कि इस मामले में पुलिस की लापरवाही से निराश होकर लड़की ने रविवार को जहर खा लिया और सोमवार तड़के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: छेड़छाड़ और हत्‍या आरोपी दबंग पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने घेरा डीएम कार्यालय

सूत्रों ने बताया कि लड़की ने मरने से पहले दो पन्ने का खत लिखा था जिसमें उसने पुलिस को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था, इसके बाद कुंदरकी थाना प्रभारी ललित चौधरी और उप निरीक्षक सचिन मलिक को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शलभ माथुर ने संभल के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपित विकेश और उसके एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने कहा कि दो और आरोपी हरज्ञान सिंह और बबलू को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर में महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीएसएफ का बड़ा एक्शन, एक जवान निलंबित

उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मृतक के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कार्यकर्ताओं ने घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर पुलिस की भूमिका की शिकायत की और इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।










संबंधित समाचार