Road Accident: ट्रक और कार की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में बैतूल नागपुर हाइवे पर कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में बैतूल-नागपुर हाइवे पर कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात हाइवे के ग्राम भिलाई के पास तेज गति से जा रही कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी।
इस हादसे में इटारसी के समीप कालाआखर में पदस्थ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजीवकांत भगत (48) के अलावा दो महिलाओं की मौत गई है। महिलाओं की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: बीकानेर में कार-ट्रक की टक्कर में महिला सहित चार की मौत, एक अन्य घायल
दुर्घटना में रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया (32) निवासी भौरा, जो कार चला रहा था, गंभीर रूप से घायल होने पर उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान राजकुमार की तड़के मौत गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
मुलताई के सरकारी अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: उधमपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार की मौत