महराजगंज: बनगड़िया एफसीआई गोदाम पर ट्रक चालकों ने किया प्रदर्शन, घंटो बैठे रहे धरने पर, जानिए पूरा मामला
बृजमनगंज के बनगड़िया एफसीआइ गोदाम पर आज अचानक ट्रक ड्राइवरों ने प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र में फरेंदा मार्ग पर बनगढ़िया के पास स्थित एफसीआई गोदाम पर शुक्रवार को ट्रक चालकों ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित नया कानून हिट एंड रन प्रकरण में 10 साल की सजा का कानून पास किया गया है। ट्रक चालक इसके विरोध में आ गए। शुक्रवार की सुबह ट्रक चालकों ने एफसीआई गोदाम के मेन गेट पर बैठ कर नए कानून का घंटों तक विरोध प्रदर्शन किए और इस नए कानून वापस लेने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टोर की चाबी लेकर चंपत हुआ फार्मासिस्ट, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला
सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। काफी देर तक ट्रक चालकों को तहसीलदार के समझाने बुझाने के बाद ट्रक चालक मान गए। और प्रदर्शन बन्द कर ट्रेको को गोदाम में राशन उतारने के लिए ले गए।
प्रदर्शन करने वालो में नदीम खान, रामजस यादव, राम मूरत तिवारी, रामनाथ यादव, नवसाद पठान, कमालुद्दीन, दुर्गा थापा, तौफीक, रणधीर पासवान, अली मोहम्मद, फिरोज, मोहम्मद कैफ, छोटे पठान, जीते, अजय पासवान, पवन सहानी, सैयद अली आदि ट्रक चालक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बृजमनगंज में मारपीट में घायल युवक और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन