जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क निर्माण स्थल पर सुरक्षा अवरोधक से टकराकर एक ट्रक खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे मध्य प्रदेश निवासी सहित दो लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क निर्माण स्थल पर सुरक्षा अवरोधक से टकराकर एक ट्रक खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे मध्य प्रदेश निवासी सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गंगल पुलिस थाने के प्रभारी अजय सिंह चिब ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र में कालूचक के पास हुई जब सांबा जा रहे एक ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक पैदल यात्री को कुचल दिया जिसके बाद वह सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए एक निर्माण एजेंसी द्वारा लगाए गए अवरोधों से टकरा गया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा.. ट्रक पलटने से चार की मौत, 42 घायल
उन्होंने बताया कि इसके बाद ट्रक खाई में गिर गया जिससे उधमपुर निवासी उसके चालक कुलदीप सिंह की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पैदल यात्री की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी अजय चौहान के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।