Road Accident in UP: सुलतानपुर में दादा-पोते पर पलटा ट्रक, किशोर की मौके पर ही मौत, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सुबह टहलने निकले दादा और पोते पर अनियंत्रित ट्रक पलट गया। इस हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे से गुस्साये लोगों ने किया प्रदर्शन
सड़क हादसे से गुस्साये लोगों ने किया प्रदर्शन


सुलतानपुर: जनपद के धम्मौर कस्बे में खेतकुरी मोड़ के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सुबह टहलने निकले दादा और पोते पर एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वृद्ध बुरी तरह घायल है। हादसे को लेकर गुस्साये लोगों ने मौके पर जमकर प्रदर्शन किया और मार्ग को जाम कर दिया, जिसे बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से खुलवाया।

जानकारी के मुताबिक धम्मौर इंटर कालेज में चपरासी के पद पर कार्यरत श्रीराम अपने पोते गोलू (17) के साथ सुबह टहलने निकले थे। इसी दौरान रायबरेली से सुलतानपुर जा रहे ट्रक का टायर खेतकुरी मोड़ के पास अचानक फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गोलू उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, श्रीराम भी बुरी तरह घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

घायल श्रीराम को इलाज के लिये पहले सीएचसी ले जाया गया, फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाया और जाम को खुलवाया।

यह भी पढ़ें | Accident in UP: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की कैसे गई जान? जानिए पूरा मामला










संबंधित समाचार