Donald Trump: ट्रंप ने की बैलट पेपर की पैरवी, कांग्रेस बोली- प्रधानमंत्री अपने दोस्त की बात मानें

डीएन ब्यूरो

भारत में बैलट पेपर से मतदान का मुद्दा अमेरिका व्हाइट हाउस पहुंच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रंप ने की बैलट पेपर की पैरवी
ट्रंप ने की बैलट पेपर की पैरवी


नई दिल्ली: देश में विपक्षी गठबंधन द्वारा मत पत्र से मतदान को लेकर काफी समय से मांग की जा रही है। इस बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिका में मत पत्र से मतदान की पैरवी की। इस पर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कहा कि उन्हें अपने खास दोस्त ट्रंप की बात पर अमल करना चाहिए।

ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में मत पत्र से और एक ही दिन मतदान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Tariff War: जानिये क्या है टैरिफ वॉर, ट्रंप के नये टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर?

ट्रंप ने की बैलट पेपर की पैरवी

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा कि "क्या प्रधानमंत्री मोदी मत पत्र और एक दिन मतदान पर अपने सबसे अच्छे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के संदेश पर ध्यान देंगे और हमारी चुनावी प्रक्रिया की शुचिता के बारे में पूरे देश की चिंताओं को संबोधित करेंगे?

केसी वेणुगोपाल कहा कि मुझे यकीन है कि उनके सबसे अच्छे दोस्त भी महाराष्ट्र में लाखों मतदाताओं की असामान्य वृद्धि या विपक्ष के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की बात से हैरान रह जाएंगे। 

यह भी पढ़ें | Donald Trump News: ट्रंप के एक आदेश ने पाकिस्तान सहित कई देशों की उड़ाई नींद, क्या भारत की भी बढ़ेगी मुश्किलें?

बता दें कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कई अन्य विपक्षी दल लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि भारत में पत्र से मतदान होना चाहिए।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा था कि यदि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीत जाए तो भी वह ईवीएम पर भरोसा नहीं करेंगे।










संबंधित समाचार