ट्रम्प ने ईरान पर हमले को दी मंजूरी, चर्चा के बाद रोका अभियान
अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के उसके टोही विमान को मार गिराने के बाद कई ठिकानों पर हमले को मंजूरी प्रदान करने के बाद अपने फैसले को पलटते हुए अभियान को फिलहाल रोक देने का आदेश दिया है।

मास्को: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के उसके टोही विमान को मार गिराने के बाद कई ठिकानों पर हमले को मंजूरी देने के बाद अपने फैसले को पलटते हुए अभियान को फिलहाल रोक देने का आदेश दिया है। दैनिक समाचार पत्र न्यूयाॅर्क टाइम्स ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला की चार तेल कंपनियों और नौ जहाजों पर लगाई पाबंदी.. ये है वजह
यह भी पढ़ें |
ट्रंप ने की 2020 चुनाव के अभियान की शुरुआत
U.S. President Donald Trump pulls back from launch of military strikes on Iran after initial approval: NYT https://t.co/jKJzGihFf7 pic.twitter.com/H9sze7H7JH
— Reuters Top News (@Reuters) June 21, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी खुफिया ड्रोन विमान पर हमले के जवाब में राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान के रडार और मिसाइल ठिकानों पर हमले को मंजूरी प्रदान की थी , लेकिन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ गहन चर्चा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिलहाल अभियान रोक देने का आदेश दिया। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
TRUMP ने की ब्रिटिश राजदूत डरोच की निंदा, कही ये बड़ी बात