अमेरिका में ट्रंप नामित गोर्सच बने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नामित न्यायमूर्ति नील गोर्सच ने सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली।
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नामित न्यायमूर्ति नील गोर्सच ने सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली। गोर्सच (49) ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित समारोह में शपथ ली। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश की सराहना की।
उन्होंने कहा, "अमेरिकी नागरिक नील गोर्सच को पाकर धन्य हैं। वह कानून के प्रति समर्पित सेवक होंगे।"
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी सत्ता आज से बाइडेन के हाथों में, शपथ ग्रहण के लिये वॉशिंगटन किले में बदला, इतिहास में होगा ये पहली बार
गोर्सच की ओर मुखातिब ट्रंप ने कहा, "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके फैसले न सिर्फ आज संविधान की रक्षा करेंगे, बल्कि अमेरिकी नागरिकों की कई पीढ़ियां इससे लाभान्वित होंगी।"
इस अवसर पर गोर्सच ने कहा, "मैं खुद में दिखाए गए भरोसे से अभिभूत हूं। मैं इस महान देश के संविधान और कानूनों के दायरे में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करूंगा।"
यह भी पढ़ें |
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप: उत्तर कोरिया मुद्दे को लेकर चीन के साथ सशर्त व्यापार समझौता
अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन सीनेट ने ट्रंप नामित गोर्सच को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सात अप्रैल यानी शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले तीन अप्रैल को सीनेट की न्यायिक समिति ने गोर्सच को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए मंजूरी दे दी थी।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में गोर्सच, दिवंगत न्यायाधीश एंटोनिन स्केलिया की जगह लेंगे, जिनका फरवरी 2016 में निधन हो गया था।
ट्रंप ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए गोर्सच को 31 जनवरी को नामित किया था। (आईएएनएस)