अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को आखिर क्यों दी चेतावनी, जानिये ये बड़ा कारण
डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया में टेस्ला फैक्ट्री शुरू करने को लेकर बयान जारी किया। कहा एलन मस्क टेस्ला भारत में फैक्ट्री बनाकर वहां के ऊंचे टैरिफ से बच रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क को चेतावनी देते हुए भारत में कार्य शुरू करने से रोका है। ट्रंप ने कहा, अगर एलन मस्क भारत में फैक्ट्री बनाकर ऊंच टैरिफ से बचती है तो यह अमेरिका के उचित नहीं होगा।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान तब आया जब अमेरिका टैरिफ को बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है।
बीते दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बैठक की और इस दौरान ट्रंप ने रिसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की थी। फॉक्स न्यूज के साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि इंडिया दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में ट्विटर सीईओ एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात, भारत में निवेश और टेस्ला पर जानिये क्या हुई बात
टेस्ला का इंडिया में गाड़ियां बेचना 'नामुमकिन' है। ट्रंप ने आगे कहा कि हर देश अमेरिका का फायदा उठाता है और यह टैरिफ के जरिए होता है। भारत में गाड़ी बेचना लगभग नामुमकिन है।
ट्रंप कहते हैं कि अगर मस्क इंडिया में फैक्ट्री लगाते हैं तो यह भारत के लिए ठीक है लेकिन अमेरिका के अनुचित होगा। यह हमारे साथ अन्यायपूर्ण है। ट्रंप आगे कहते हैं, उन्होंने टैरिफ मुद्दे पर पीएम मोदी से चर्चा की।
मैंने मोदी से कहा.. हम आपके साथ निष्पक्ष रहेंगे। वहीं जब ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या भारत टैरिफ 36 प्रतिशत है। तो उन्होंने इस जवाब में कहा कि बहुत ज्यादा, बहुत ज्यादा।
यह भी पढ़ें |
पोम्पिओ: अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अमेरीका और भारत साथ कर रहे हैं कड़ी मेहनत
ट्रंप के बयान के बीच एलन मस्क का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में ऑटो इंपोर्ट पर 100 प्रतिशत टैक्स है। ट्रंप ने कहा, आप जो भी हमसे चार्ज करेंगे, हम भी उतना ही चार्ज करेंगे।
ट्रंप ने आगे कहा कि मोदी बोले, नहीं मुझे यह पसंद नहीं लेकिन मैंने कहा, जो भी आप चार्ज करेंगे, मैं भी उतना ही चार्ज करूंगा। मैं हर देश के साथ ऐसा ही कर रहा हूं। जिसपर एलन मस्क ने जवाब दिया, यह तो उचित लगता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले टेस्ला ने भारत में कई नौकरियां निकाली है, जिसमें बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट और कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट के पद शामिल हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह नौकरियां मुंबई के उपनगर क्षेत्र में हो रही है। इसको लेकर यह माना जा रहा है कि यह भारत में टेस्ला की एंट्री की शुरूआत है।