इस राज्य में राज्यपाल को काले झंडे दिखाने की कोशिश पड़ी महंगी, गिरफ्तार हुए कार्यकर्ता

डीएन ब्यूरो

जर्मन दार्शनिक और अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने पर रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के करीब 50 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोयंबटूर: जर्मन दार्शनिक और अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स पर टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने पर रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के करीब 50 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि माकपा के जिला सचिव पद्मनाभन के नेतृत्व में कार्यकर्ता शहर के हवाई अड्डे के पास एक सिग्नल पर इकट्ठा हुए, जहां रवि ईशा योग केंद्र का दौरा करने के बाद चेन्नई के लिए विमान में सवार होने के लिए पहुंच रहे थे। रवि नीलगिरी जिले के पांच दिवसीय दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें | राज्यपालों का इस्तेमाल कार्यकर्ताओं की तरह कर रही है भाजपा

रवि के मौके पर पहुंचने से पहले ही वहां तैनात पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया, उन्हें हिरासत में लिया तथा वहां से हटा दिया।

राजभवन में 21 फरवरी को आयोजित एक समारोह में दीनदयाल उपाध्याय की पुस्तकों के तमिल संस्करण का विमोचन करते हुए रवि ने चार प्रमुख पश्चिमी विचारधाराओं यानी धर्मशास्त्र, डार्विन का सिद्धांत, कार्ल मार्क्स का सिद्धांत और रूसो के सामाजित अनुबंध सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन सिद्धांतों ने हमारे राष्ट्रीय विकास को नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़ें | केरल के राज्यपाल के काफिले में शामिल पुलिस वाहन को टक्कर मारी, दो लोग गिरफ्तार










संबंधित समाचार