झारखंड में मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी सदस्य गिरफ्तार
रांची-हजारीबाग सीमा पर सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
रांची: रांची-हजारीबाग सीमा पर सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने बताया कि हजारीबाग और रांची पुलिस द्वारा टीएसपीसी सदस्यों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान शनिवार रात डुमारो के जंगल में यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि ये उग्रवादी लेवी के लिए एक बड़े हमले की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठे हुए थे।
यह भी पढ़ें |
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मार गिराया, कई घायल, भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद
उन्होंने बताया, “गिरफ्तार टीएसपीसी सदस्य की पहचान शंकर महतो के रूप में हुई है। उसे आगे की पूछताछ के लिए हजारीबाग पुलिस लेकर गई है।’’
एसएसपी ने बताया कि दोनों ओर से गोलियां चलीं। हालांकि, गोलीबारी में किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से दो बाइक, दो टिफिन बॉक्स और अन्य सामान बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें |
पलामू में 14 वर्ष से फरार टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार