TTE और अटेंडेंट की यात्री के साथ बर्बरता, फर्श पे लिटाकर गर्दन पर बैठकर बेल्ट से पीटा। वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

सोशल मिडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें TTE ने एक यात्री को फर्श पर लिटा दिया और उसकी गर्दन पर बैठ गया। क्या है पूरा मामला पढ़िए डाइनामाइट की इस रिपोर्ट में।

TTE और अटेंडेंट की यात्री के साथ बर्बरता
TTE और अटेंडेंट की यात्री के साथ बर्बरता


नई दिल्ली :यात्री के साथ हो रही ऐसी बर्बरता वाले वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो में टीटीई एक यात्री को उल्टा फर्श पर लेटाकर उसकी गर्दन को घुटनों से दबा लेता है। वहीं अटेंडेंट उसे गालियां देते हुए बेल्ट से पीट रहा है। 

चलती ट्रेन में यात्री से बर्बरता

Amrapali Express में टीटीई और अटेंडेंट द्वारा की गई ज्यादती का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यात्री को ओंधे मुंह फर्श पर लिटाकर उसकी गर्दन को घुटनों से दबा देता है। TTE के साथ एक असिस्टेंट भी जो यात्री गालियां देता है और बेल्ट से पीट रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। 

क्यों किया यात्री के साथ ऐसा सुलूक

यह भी पढ़ें | Police Transfer in Deoria: देवरिया में चली तबादला एक्सप्रेस, कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

दरअसल यात्री पर आरोप है कि वो शराब के नशे में एक महिला पेसेंजर के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसीलिए टीटीई और उसके अटेंडेंट ने यात्री को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा रेलवे सुरक्षा पर फूट पड़ा कि आखिर टीटीई को यह अधिकार किसने दिया की वो किसी को उसके जुर्म की सजा दे। 

 यात्रियों के साथ भी की बदसुलूकी

आरोपी यात्री के साथ TTE और उसके अटेंडेंट द्वारा की जा रही ज्यादती को लेकर ट्रेन यात्रियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की। लेकिन टीटीई और अटेंडेंट ने उन्हें धमका कर यात्री को पीटना शुरू कर दिया। 

यात्री कर रहे रेलवे से सवाल

यह भी पढ़ें | राजस्थान: भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई Dynamite News की 9वीं वर्षगांठ

एक यूजर ने एक्स हेंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल किया, कि यह सुविधा कब शुरू हुई। जहां टीटीई यात्री को फर्श पर लेटाकर उसकी गर्दन पर बैठ जाता है और उसकी पिटाई करता है। अगर यात्री ने कोई गलती की है तो उसके लिए रेलवे पुलिस बल है। 

रेलवे ने की कार्रवाई

वीडियो वायरल होते ही@RailwaySewa ने जवाब देते हुए बताया है कि @drm_lko ने संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी गई है। लेकिन टीटीई और अटेंडेंट के रवैये से सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज हैं। 










संबंधित समाचार