टीवी कलाकार सेजल शर्मा ने की आत्महत्या
टीवी कलाकार सेजल शर्मा ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
![सेजल शर्मा (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2020/01/25/tv-artist-sejal-sharma-commits-suicide/5e2be8323608d.jpeg)
मुंबई: टीवी कलाकार सेजल शर्मा ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: गायिका और मॉडल बिदिशा बेजबरूआ ने किया सुसाइड
उन्होंने बताया कि टीवी कलाकार सेजल शर्मा मीरा रोड (पूर्व) स्थित रॉयल नेस्ट सोसाइटी में किराए के अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिलीं। उनके एक दोस्त ने शुक्रवार सुबह उन्हें फंदे से लटका देखा।
यह भी पढ़ें |
मशहूर गायक मीका की मैनेजर ने खुदकुशी की
सूत्रों ने बताया कि शर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि व्यक्तिगत कारणों से वह यह कदम उठा रही हैं।
शर्मा राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली थीं और अभिनय की दुनिया में नाम कमाने के लिए वह कुछ साल पहले मुंबई आई थीं। वह टीवी धारावाहिक ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में काम कर रही थीं।
यह भी पढ़ें |
तमिलनाडु में कर्जे से दबे दो परिवारों के नौ लोगों ने आत्महत्या की
Mumbai: TV actress Sejal Sharma allegedly committed suicide at her residence yesterday. Her two friends were also present at her residence at the time of incident, a suicide note has been recovered. Case registered as per Accidental Death Report (ADR), investigation underway.
— ANI (@ANI) January 24, 2020
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। मीरा रोड पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)