Gujarat: मन की बात पर ट्वीट करना आप नेता को पड़ गया भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोप-प्रत्यारोप जारी

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के एक ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आम आदमी पार्टी नेता इसुदान गढ़वी (फ़ाइल)
आम आदमी पार्टी नेता इसुदान गढ़वी (फ़ाइल)


अहमदाबाद: पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के एक ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ऐसा आरोप है कि गढ़वी ने एक ट्वीट कर दावा किया कि केंद्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100 कड़ियों पर अब तक करदाताओं के 830 करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं।

उन्होंने कहा कि मामला शनिवार को दर्ज किया गया, जब यह पाया गया कि गढ़वी ने इसके समर्थन में किसी भी प्रासंगिक आंकड़े के बिना यह दावा किया था।

गढ़वी ने ट्वीट बाद में हटा दिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस तरह की ‘‘झूठी’’ प्राथमिकियों के जरिए उसके नेताओं का उत्पीड़न कर रही है।

यह भी पढ़ें | Politics: गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष : केजरीवाल

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को किया गया था।

गढ़वी ने 28 अप्रैल को ट्वीट कर दावा किया था, ‘‘मन की बात की एक कड़ी पर खर्च 8.3 करोड़ रुपये। जिसका मतलब है कि केंद्र ने अभी तक 100 कड़ियों पर 830 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह बहुत ज्यादा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर वही यह कार्यक्रम सुनते हैं।’’

साइबर अपराध के सहायक पुलिस आयुक्त जे एम यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं के तहत 29 अप्रैल को गढ़वी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

यादव ने कहा, ‘‘सरकार की तरफ से पुलिस शिकायकर्ता है। साइबर अपराध शाखा में 29 अप्रैल को यह पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की कि गढ़वी ने अपने दावे के समर्थन में कोई विश्वसनीय आंकड़ा दिए बिना ‘मन की बात’ के खिलाफ ट्वीट किया। हम सबूत जुटाएंगे और फिर आगे कार्रवाई करेंगे। उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’

यह भी पढ़ें | भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी से जुड़े मामले में गुजरात के आप नेता इटालिया गिरफ्तार

रविवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीबीआई) फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल ने गढ़वी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट टैग किया था और कहा था कि आप नेता का ‘मन की बात’ पर 830 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का दावा ‘‘भ्रामक’’ था।

आप के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और गुजरात में पार्टी के पूर्व प्रमुख गोपाल इटालिया ने दावा किया कि गढ़वी के खिलाफ मामला गलत आरोपों पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गढ़वी पर एक ट्वीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह दिखाता है कि भाजपा ‘आप’ से कितना डरती है। भाजपा और उसकी सरकार ने हमें रोकने तथा तोड़ने के लिए हमारे खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करायी है, लेकिन हम लड़ते रहेंगे।’’










संबंधित समाचार