@MVenkaiahNaidu: उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ट्विटर ने वैरिफाइड ब्लू टिक हटाया
माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। यह मुद्दा अब सोशल मीडिया पर छाने लगा है और कई तरह के कमेंट्स किये जा रहे हैं।
ट्विटर द्वारा उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड किये जाने के साथ ट्विटर पर 'Vice President of India' ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया पर काफी लोग ट्विटर के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
ट्विटर पर पीएम मोदी के फाॅलोअर्स की संख्या बढ़कर छह करोड़ के पार
ट्विटर ने एम.वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया, इस बारे में ट्विटर द्वारा अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
हालांकि कुछ लोगों का ये भी दावा है कि उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू यह निजि ट्विटर अकाउंट एक्टिव नहीं था, जिस वजह से उसे अनवेरिफाइड कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
लेह को चीन बताने पर बवाल के बाद ट्विटर ने मांगी माफी, देना होगा लिखित स्पष्टीकरण
बता दें कि हाल ही ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है और इसके साथ ही उसने पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक करते हुए ब्लू बैज को हटाना शुरू किया है।