दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंसा के लिए एबीवीपी के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय में मंगलवार को आइसा के सदस्यों पर हमले के सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली: पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में मंगलवार को आइसा के सदस्यों पर हमले के सिलसिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा और इसी कॉलेज के विनायक शर्मा को मंगलवार रात को हिरासत में लिया गया।
उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिये की गई, जिसमें ये मंगलवार को खालसा कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के दौरान वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों पर बेल्ट से हमला करते नजर आ रहे हैं।(आईएएनएस)
यह भी पढ़ें |
डीयू छात्रा ने एबीवीपी के खिलाफ अभियान वापस लिया