रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

केरल के कोच्चि में रात्रि गश्त के दौरान जांच के तहत पूछताछ करने वाले पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोच्चि: केरल के कोच्चि में रात्रि गश्त के दौरान जांच के तहत पूछताछ करने वाले पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोच्चि के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, एर्णाकुलम उत्तर थाने के क्षेत्र निरीक्षक और चार अन्य अधिकारी सोमवार देर रात को गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने एक ढाबा के बाहर पांच लोगों के समूह को देर रात करीब दो बजे वहां खड़े होकर धूम्रपान करते देखा।

अधिकारी ने बताया कि जब उनसे यह पूछा गया कि वे लोग इतनी रात को वहां क्या कर रहे हैं, तो वे पुलिस से झगड़ने लगे।

यह भी पढ़ें | पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस की टीम ने जब उन्हें उनके दो पहिया वाहनों के दस्तावेज दिखाने को कहा तो समूह ने अधिकारियों पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि शेष तीन वहां से भाग गए। गिरफ्तार लोगों में से एक फिल्म उद्योग में काम करता है

एर्णाकुलम उत्तर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस इलाके में अक्सर नशा करने वाले लोग दिख जाते हैं तथा मालिक को देर रात तक अपना ढाबा नहीं खोलने की चेतावनी दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Lucknow: आरोपी को गिरफ्तार करने आई कन्नौज पुलिस की दबंगई, महिला पर तानी पिस्‍टल

अधिकारी ने कहा कि इस इलाके से अक्सर चोरी के वाहन बरामद किए जाते हैं और कुछ समय पहले वहां हत्या के प्रयास का एक मामला भी सामने आया था।

अधिकारी ने कहा कि हालिया घटना में शामिल पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 332 (जानबूझकर लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए नुकसान पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और झड़प में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।










संबंधित समाचार