Uttar Pradesh: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।
प्रतापगढ़: जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
लीलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के ताला सिरिस्ताबाद गांव में सई नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी के बहाव को रोकने के लिए जहां बांध बनाया गया है, वहीं बृहस्पतिवार शाम राजेश सिंह अपनी बेटी सिद्धि सिंह (13) और अपने साले के बेटे अभि सिंह (12) के साथ नहाने गए थे।
यह भी पढ़ें |
बलिया में नदी में डूबने से दो युवकों समेत तीन लोगो की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
यादव ने बताया कि नहाते समय गहरे पानी में जाने से दोनों बच्चे डूबने लगे। उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोग दोनों बच्चों को पानी से निकालकर उपचार हेतु लालगंज के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।