चीन में मालवाहक जहाज डूबने से चालक दल के दो सदस्य लापता
चीन के पूर्वी प्रांत फुजियान के तट पर सोमवार को एक मालवाहक जहाज डूबने के बाद चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया गया है जबकि दो अभी भी लापता हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
फुझाउ: चीन के पूर्वी प्रांत फुजियान के तट पर सोमवार को एक मालवाहक जहाज डूबने के बाद चालक दल के 11 सदस्यों को बचा लिया गया है लेकिन दो अभी भी लापता हैं। परिवहन मंत्रालय के डोंघाई बचाव ब्यूरो के अनुसार यह दुर्घटना डोंगशान काउंटी के पास तड़के करीब चार बजे हुई।
यह भी पढ़ें |
हिंद महासागर में बड़ा हादसा, चीनी नौका के डूबने से 39 लोग लापता, जानिये पूरा अपडेट
जहाज को डूबता देख सभी 13 चालक दल के सदस्य जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। जिसमें से 11 सदस्यों को बचा लिया गया और दो अभी लापता हैं। घटनास्थल की ओर एक हेलीकॉप्टर और जहाज को बचाव कार्य के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें |
Beijing Floods: बीजिंग में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर, 11 लोगों की मौत, कई लापता
आंधी और तूफान के बीच बचाव दल ने चालक दल के पांच सदस्यों को समुद्र में तैरते देख उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया। चालक दल के छह सदस्यों को वहां से गुजर रहे एक जहाज ने बचा लिया। लापता दो सदस्यों की तलाश जारी है।