Haryana: सोनीपत में सड़क दुर्घटना में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत
हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल्ली-हरियाणा कुंडली सीमा के पास हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल्ली-हरियाणा कुंडली सीमा के पास हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के दो अधिकारियों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारी जिस कार में सवार थे वह एक ट्रक से टकरा गई।
अधिकारियों के मुताबिक मृतकों की पहचान दिल्ली पुलिस के उत्तर पश्चिमी जिले की विशेष कर्मी इकाई में तैनात निरीक्षक दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात निरीक्षक रणबीर सिंह चहल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सोमवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। वे दोनों एक निजी कार से सोनीपत स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक बेनीवाल हरियाणा के झज्जर जिले के दादनपुर गांव के रहने वाले थे जबकि चहल जींद जिले के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में हरियाणा के दो लोग गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह हादसा कुंडली से आगे प्याऊ मनियारी इलाके के पास हुआ। ट्रक, कार से आगे था। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण कार चला रहे बेनीवाल को अपनी गाड़ी को रोकने का समय नहीं मिला और कार सीधे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के पऱखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि दोनों पुलिस अधिकारियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारी कतर सिंह ने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने ट्रक चालक की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रणबीर सिंह चहल के रिश्तेदार राम कुमार की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाना ) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ’’
यह भी पढ़ें |
Road Accident: दिल्ली में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, चार तीर्थयात्रियों की मौत, 15 लोग घायल
चहल के रिश्तेदार राम कुमार ने कहा कि वह (चहल) 2008 में उप-निरीक्षक के रूप में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे।
राम कुमार ने कहा, ‘‘ रणबीर अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी एक छोटी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। रणबीर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। ’’
दिनेश बेनीवाल के पिता भी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं और उनका छोटा भाई प्रदीप बेनीवाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कार्यरत हैं। बेनीवाल के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।