Fatehpur: आग की चपेट में आए दो दर्जन घर और 10 बीघा खडी गेहूं की फसल जलकर हुए खाक, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक गांव आग लगने से लोगों के बीच हाहाकार मच गया है। इस आग की चपेट में कई घर और कई बिघा गेहूं के फसल जलकर राख हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर मजरे रायपुर भसरौल गांव में कल शाम को एक सूखे तालाब से फैली आग ने हाहाकार मचा दिया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शादी से लौटते वक्त बड़ा हादसा, सड़क पर तेज रफ्तार कार बनी आग का गोला

बुधवार की शाम एक सूखे तालाब में आग लगी है। इस आग की चपेट में आने से लगभग 25 घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं 10 बीघा गेंहू की फसल भी आग की चपेट में आ गई है, इस आग में दो घर ऐसे है जहां अपने बेटियों की शादी की पूरी तैयारी किए हुए पीड़ितों का सामान जलकर खाक हो गया है। देर शाम पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आ पर काबू पाया है। सूखे तालाब से आग की लपटें उस समय उठी जब लोग अपने अपने घरों में काम कर रहे थे और किसान खेतों में गेंहू की फसल काटने में लगे थे जहां गांव के अंदर फैल रही आग को देख कर खेतो से गांव की ओर भागे ग्रामीण लेकिन आग की लपटों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: चिंगारी ने लिया विकराल रूप, भीषण आग से 50 बीघा फसल जलकर खाक, किसानों में भारी उदासी

इस घटना को लेकर जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने कहा की घटना काफी बड़ी है राजस्व कर्मचारियों से नुकसान का आकलन कराया जा रहा है वर्जन आकलन के बाद दिया जाएगा। 










संबंधित समाचार