दो दर्जन नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग, जानिये पूरा अपडेट
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने निजी यात्री बस में शनिवार को आग लगा दी। घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने निजी यात्री बस में शनिवार को आग लगा दी। घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारसूर और पल्ली मार्ग पर संदिग्ध नक्सलियों ने निजी यात्री बस में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि एक निजी यात्री बस नारायणपुर से दंतेवाड़ा जा रही थी तथा बस जब आज सुबह करीब 9.30 बजे बारसूर और पल्ली गांव के मध्य थी तब लगभग 25 की संख्या में नक्सली वहां पहुंचे और यात्रियों को नीचे उतारकर बस में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh : पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, तीन लोगों की मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
देश में नहीं थम रहीं आग की घटनाएं, बाजार में आग लगने से 55 से अधिक दुकाने जलकर खाक
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज की जा रही है।