जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को पकड़ा.. अब खुलेंगे बड़े राज

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास यासे हथिर और गोला बारूद बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों द्वारा की गई इस कार्रवाई से अब इन दोनों आतंकियों से कड़ी बड़े मामलों के खुलासे होने तय है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पकड़े गये 2 आतंकी
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पकड़े गये 2 आतंकी


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से सुरक्षा बलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को सिखाया सबक.. दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भरोसेमंद सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा क्षेत्र के पंजगाम में एक नाके से उन्हें गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मुठभेड में दो आतंकवादियों को मार गिराया

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने जांच के दौरान यूबीजीएल, ग्रेनेड और गोलियां और दोष सिद्ध करने वाली अन्य सामग्री सहित उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया।’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान जैन मोहम्मद शेख और नासिर-उल-इस्लाम के तौर पर हुई और दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन से संबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें | National: शोपियां में भारतीय सुरक्षा बलों की आंतकवादियों के साथ मुठभेड़, कई ढेर

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को सेना ने कुछ यूं सिखाया सबक

कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।(भाषा)










संबंधित समाचार