अफगानिस्तान में आइएस के दो आतंकवादी गिरफ्तार
अफगानिस्तान के पश्चिमी इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार करके बड़ी संख्या में हथियार जब्त किये हैं।
काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार करके बड़ी संख्या में हथियार जब्त किये हैं।
यह भी पढ़ें |
अफगानिस्तान में आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गये
यह भी पढ़ें: इराक में प्रदर्शन स्थल के पास हुआ बम विस्फोट, कई मरे
यह भी पढ़ें |
Kabul: राष्ट्रपति चुनाव में काबुल में मतदान केंद्र पर विस्फोट
अफगानिस्तान राष्ट्रीय निदेशालय ने रविवार को कहा कि दोनों आतंकवादियों को लेगमन प्रांत के क़रघाई जिले में कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया। विशेष सुरक्षा बलों ने उनके पास से कई तरह के हथियार, रेडियो उपकरण, ग्रेनेड और तीन हजार कारतूस के साथ एक शॉटगन भी जब्त की है। (वार्ता)