हिमाचल में दिल दहला देनी वाली घटना, नदी में डूबे दो आईटीआई ट्रेनी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नदी में डूबे दो युवक (फाइल फोटो)
नदी में डूबे दो युवक (फाइल फोटो)


कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। बिहाली गांव के पास सैंज नदी में दो आईटीआई ट्रेनी डूब गए।

यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब दोनों युवक नदी में नहाने गए थे और अचानक पानी में लापता हो गए।

हादसे का समय और पीड़ितों की पहचान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना 18 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे हुई। डूबे हुए दोनों युवकों की पहचान 18 वर्षीय धर्मेंद्र और 18 वर्षीय घनश्याम सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें | पटरी पर दौड़ रही Vande Bharat खराब, दो घंटे खड़ी रहीं शताब्दी-नीलांचल समेत 6 ट्रेनें

दोनों युवक मंडी जिले के थलौट स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में ट्रेनी कर रहे थे और विद्युत सब-स्टेशन लारजी में व्यावहारिक फील्ड वर्क कर रहे थे।

प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन सैंज नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई।

गोताखोरों को भी बुलाया गया और पांच स्थानीय लोगों ने भी नदी में डूबे युवकों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली। इसके अलावा प्रशासन ने नदी में बनी कृत्रिम झील को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया, ताकि जलस्तर को कम किया जा सके और डूबे युवकों का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें | UP में ITI में दाखिले की बढ़ी तारीख, जल्दी करें आवेदन

एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

एसपी ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोनों युवकों की तलाश जारी है। वे लगातार मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।










संबंधित समाचार