जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जमीनी विवाद (फाइल)
जमीनी विवाद (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि नौगांवा क्षेत्र के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें एक गुट के 13 और दूसरे गुट के तीन लोगों सहित कुल 16 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Road Accident: राजस्‍थान में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत, चार लोगों की मौत, एक घायल

उन्होंने बताया कि एक पक्ष के दो लोगों को सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।

शर्मा ने बताया मृतकों की पहचान मंगतू सैनी (45) और ब्रजेश सैनी (50) के रूप में हुई है। दोनों पर तलवारों से हमला किया गया था।

यह भी पढ़ें | बस और ट्रेलर में भिड़ंत, हादसे में बस के चालक और परिचालक सहित तीन लोगों की मौत, 24 अन्य घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 










संबंधित समाचार