वन विभाग व पीडब्ल्यूडी के बीच उलझे दो लिप्टस के पेड़, खेत में जोताई को लेकर किसान परेशान, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के रामपुर बलडीहा में एक अनोखा मामला सामने आया है। आंधी में दो लिप्टस के पेड़ एक खेत में गिर गए थे जिन्हें विभाग नहीं हटा रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में एक अनोखा मामला सामने आया है।
तीस मई को आई तेज आंधी में सरकारी जमीन पर लगे दो लिप्टस के पेड़ एक किसान के खेत में गिर गए।
यह भी पढ़ें |
तेंदुए के हमले में चार व्यक्ति घायल, एक की हालत गंभीर, रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को दबोचा
किसान ने वन विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित कर हटाने की मांग की।
अब तक दोनों विभाग के जिम्मेदार अफसरों की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़ें |
कोल्हुई में नील गाय का आतंक जारी, अब तक 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, वन विभाग ने मूंदी आंखें
डाइनामाइट न्यूज की टीम को किसान श्रीनिवास ने बताया कि कुछ ही दिनों में धान की रोपाई शुरू होने वाली है।
खेत में जोताई करने में दिक्कत हो रही है। सरकारी पेड़ को अगर हमने हटा दिया तो कहीं हम पर विभाग द्वारा कार्रवाई न कर दी जाए, इसका भय सता रहा है।