Assam: म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार, 63.3 लाख रुपये की हेरोइन जब्त

डीएन ब्यूरो

आइजोल में 63.3 लाख रुपये की हेरोइन रखने के आरोप में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार
म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार


आइजोल: आइजोल में 63.3 लाख रुपये की हेरोइन रखने के आरोप में म्यांमार के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान 18 वर्षीय चिन्लमखाम और थंगसियालखुल के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी देश के तिद्दीम इलाके के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें | मिजोरम: 17 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के एक संयुक्त दल और राज्य पुलिस के विशेष मादक पदार्थ दस्ते ने बृहस्पतिवार को आइजोल के थुम्पुई इलाके में एक अभियान चलाया और नौ साबुनदानी में छिपाकर रखी गई 126 ग्राम हेरोइन जब्त की।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें | मिजोरम: 1.33 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार










संबंधित समाचार