छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दूरभाष पर भाषा को बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के कुटरेम गांव के जंगलों में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल ने बीती देर रात मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें: Bhopal: गणपति विसर्जन के दौरान नाव डूबी, 11 लोगों की मौत 

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब कुटरेम गांव के जंगलों में पहुंचा तो नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

बाद में जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें दो नक्सलियों के शव, एक विदेशी पिस्तौल और एक 12 बोर बंदूक मिला। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी के सदस्य लच्छु मंडावी और पोडिया के रूप में हुई है। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Encounter: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

यह भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद मामला: विशेष न्यायाधीश के कार्यकाल बढ़ा 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद वहां से बरामद विदेशी पिस्तौल पर ‘मेड इन इटली’ लिखा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि वह नक्सलियों तक कैसे पहुंचा। राज्य के दक्षिण क्षेत्र में बसे दंतेवाड़ा विधानसभा सीट में इस महीने की 23 तारीख को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। अप्रैल में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी।(भाषा) 
 










संबंधित समाचार